समय के साथ साथ इन्टरनेट पर हर कोई अपना बिज़नेस ऑनलाइन लेकर आ रहा है bigrock hosting review in hindi इसी बीच होस्टिंग कंपनियां भी आये दिन कुछ नए नाम के साथ आपको इन्टरनेट पर देखने को मिल जाएगी.
लेकिन इसमें जब कोई इन्टरनेट पर नया नया व्यक्ति आता है तो उसको इसके बारे में पता नहीं होता की ये होस्टिंग कम्पनी कैसी है और इसकी होस्टिंग मुझे खरीदनी चाहिए या नहीं उसके मन में कई सवाल होते है.
इन्ही सवालों का जबाब आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की कौन सी होस्टिंग खरीदनी चाहिये और कौन नहीं खरीदनी चाहिए.
सबसे पहले तो आपको देखना चाहिये की यह कंपनी कितने टाइम से इन्टरनेट पर अपनी सर्विस प्रधान कर रही है. यदि उस कंपनी को काफी समय हो गया है तो आपको इसमें बहुत सी चीजें देखने की जरुरत है.
जैसे: इसका कस्टमर सपोर्ट कैसा है? और इसकी भारत में सर्विस उपलब्ध है या नहीं या आप जिस भी country में रहते है उस जगह यह कस्टमर सर्विस देता है या नही.
Bigrock Hosting Review In Hindi
इसके साथ साथ आपको इसमें Uptime और load Speed भी देखनी चाहिए. क्योंकि की यह ही आपकी वेबसाइट को जल्दी ओपन करने में सहायता करता है.
अगर आपकी साईट जल्दी से लोड नहीं हो पाती है तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग गूगल में कभी रैंक नहीं कर पायेगी इसलिए आपको इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर ही होस्टिंग खरीदना चाहिये.

बहुत बार होस्टिंग की बजह से वेबसाइट डाउन हो जाती है जिसके कारण SEO पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है और वेबसाइट की ranking डाउन हो जाती है.
लेकिन कुछ कंपनिया इसका पूरा ख्याल रखती है और अपने सर्वर को मॉनिटर करती रहती है इसमें नए नए इम्प्रूवमेंट करती है जिससे उसके कस्टमर को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.
Bigrock Hosting Review
अब बात आती है बिग रॉक की तो bigrock इंडियन ब्लॉगर के लिए बहुत अच्छी होस्टिंग कंपनी है जिसका कस्टमर सपोर्ट भी बहुत अच्छा है. इसके साथ आप बिना कोई परेशानी के जा सकते है.
यह पुरानी कंपनियों में से एक है और आपको अच्छे होस्टिंग प्लान देखने को मिल जाते है और छोटे बड़े हर ब्लॉगर इस कंपनी का नाम अच्छी तरह से जनता है.
इसके होस्टिंग प्लान कुछ इस तरह है जिसे आप BigRock की साईट पर भी देख सकते है. इसमें आप होस्टिंग के साथ साथ सस्ते price में डोमेन नाम भी खरीद सकते है.
जिसकी cost अन्य कंपनियों से काफी हद तक कम है, यहाँ सभी TLD domains उपलब्ध है और इनका मूल्य नाम मात्र ही देखने को मिलेगा.
होस्टिंग प्लान भी beginner से लेकर pro ब्लॉगर के अनुसार डिवाइड है, नया ब्लॉगर स्टार्टर प्लान के साथ जा सकते है, जो की आपको 99 रुपए Per month के अनुसार मिल जायेगा.
यहाँ shared hosting, e-commerce, wordpress hosting और vps, dedicated सर्वर आदि सभी प्रकार की होस्टिंग उपलब्ध है.

इसके सारे फीचर और Price आप यहाँ देख सकते है bigrock का नाम एक famous कंपनियों में लिस्टेड है और इस पर हर ब्लॉगर trust करते है.
Other Review