जब कोई ब्लॉगर अपनी वेबसाइट को host करने की सोचता है hostgator hosting review in hindi तो उसके सामने सबसे पहले कुछ ही होस्टिंग कंपनी है जिनका नाम है या फिर कोई suggest करता है तो इन्ही कंपनी की होस्टिंग खरीदने के लिए कहता है.
इस बात से यह से मालूम हो जाता है की इस होस्टिंग कंपनी में कुछ तो खास बात है. जितने भी बड़े ब्लॉगर है उनकी वेबसाइट इस कंपनी की होस्टिंग में होस्ट की हुई मिल जाएगी.
इसकी सबसे खास बात यह है की इसके प्लान भी सस्ते होते है लेकिन कोई भी बड़ा ब्लॉगर इसके सस्ते प्लान की बजह से इसकी होस्टिंग नहीं खरीदते इसकी अच्छी होस्टिंग के कारण खरीदते है.

अगर इसकी कस्टमर support की बात करे तो यह तो बहुत ही अच्छी है यह सबसे पुरानी कम्पनी है और इसमें कस्टमर को support करने के लिए बड़े बड़े टेक्निकल मौजूद है.
HostGator Hosting Review In Hindi
इनके पास हर केटेगरी के लिए dedicated टीम है जो एक अच्छी होस्टिंग कंपनी के पास होनी चाहिए, साथ में यह अपने कस्टमर को 24X7 Customer Service प्रदान करता है.
मैंने इससे पहले बहुत सी कंपनियों को अजमाया और अपनी वेबसाइट को उनके साथ होस्ट किया लेकिन कुछ समय सही चलने के बाद मेरी वेबसाइट down होने लग जाती थी और बहुत बार तो मेरी सारी वेबसाइट और ब्लॉग बंद हो जाती थी जिसके कारण मुझे बहुत परेशानी झेलनी पड़ती थी.
लेकिन उसके बाद मैंने होस्ट गेटर की hosting खरीदी और इसमें अपनी सारी वेबसाइट डाल दी उसके बाद कभी भी मुझे कोई परेशानी नही हुई इसलिए मुझे hostgator की होस्टिंग सबसे अच्छी लगती है.
और में हर किसी को इसकी होस्टिंग ही recommend करता हूँ ( hostgator hosting reviews ) क्योंकि यह में खुद use करता हूँ और इसके बारे में मुझे अच्छे पता भी है.
यह आपकी वेबसाइट को DDOS और hacking से बचाने में काफी हद तक सहायता करता है. जब मेरी वेबसाइट दूसरी hosting थी तब दो बार मेरी वेबसाइट पर DDOS हुआ था.
यहाँ से आप Hostgator होस्टिंग Plans और Feature देख सकते है साथ में इसका कितना price होता है.
उसके बाद मैंने अपनी होस्टिंग change करके hostgator होस्टिंग किया उसके बाद मेरी वेबसाइट सही चल रही है और इसकी कोई प्रॉब्लम नहीं आई अभी तक मुझे लगभग 2 साल हो गए इसकी होस्टिंग का उपयोग करते हुए.
तो आप इसकी होस्टिंग के साथ जा सकते है और यह ऑनलाइन hosting market में एक अच्छी reputation रखने वाली कंपनी है जिस पर आप भरोसा कर सकते है.
HostGator India Hosting Review
कुछ ब्लॉगर का कहना है की अगर आपकी वेबसाइट पर ज्यादा traffic आता है तो वेबसाइट down हो जाती है लेकिन यह down तब होती है जब आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर लाखों में traffic है और आप एक normal होस्टिंग प्लान use कर रहे होते है.
आपको अपनी ब्लॉग के traffic के अनुसार hosting प्लान choose करना चाहिए अगर आपकी नई ब्लॉग है तो आप चाहे कोई सा भी प्लान use करे आपको कोई परेशानी नहीं आयेगी जब आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आना शुरू हो जाये तब आ अपने hosting प्लान को Upgrade कर सकते है.
इतनी अच्छी सर्विस और होस्टिंग होने के बाद भी इसके plans आपको other hosting कंपनी से काफी सस्ते देखने को मिल जाते है. जो आप निचे देख सकते है.

Kya New Blogger Ke Liye HostGator Hosting Best Hai ?
नए ब्लॉगर की बात करे तो नए ब्लॉगर को इतना ज्यादा नॉलेज भी नहीं होता और अगर कोई टेक्निकल एरर आता है तो इसको खुद से फिक्स करना भी मुश्किल होता है तो इसको देखते हुए आपको hostgator hosting ही खरीदनी चाहिए.
नए ब्लॉगर के पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसे भी बहुत कम होते है और वो कम पैसो से अपनी ब्लॉग शुरू करना चाहता है तो इसमें आपका यह भी फायदा हो सकता है.
होस्टगेटर नए और पुराने ब्लॉगर की पहली पसंद बन चुकी है. hostgator india hosting is best choice for new blogger.
Other Hosting Review
I am very much grateful for your effortsto putt on this
article. This guide is transparent, updated and very informative.
Can I expect you may post this type of another article inthe nearr future?
Best regards,
Thomassen Cannon
Amazing post! We are currently linking to this great article on our website.
Keep up the great writing.
King regards,
Abildgaard Zacho